इस प्रोजेक्ट का उद्देशय है की जो लोग सेवा करना चाहते है वो एक या जयदा गरीब बच्चो या परिवार को अपना सकते है. जो भी पैसा इस प्रोजेक्ट से आता है वो सारा पैसा उसी गरीब बच्चो और परिवार की शिक्षा, खाना और स्वास्थय पर खर्च किया जायेगा. इसके लिए सरकारी हस्पताल, स्कूल, झुग्गी झोपड़ी और सड़क पर हमारे लोग अपनी सेवा देंगे और सही पात्र को चुनकर उसके साथ जुड़ेंगे।
क्यों करूं दूसरों की मदद? मुझे क्या मिलेगा? मेरी कौन मदद करता है? मैंने ही सबका ठेका लिया है? ऐसी कई बातें बोलने व सुनने में आती हैं, जब दूसरों की मदद करने का सवाल उठता है। भूल जाते हैं कि यह और कुछ नहीं, इस धरती को अपने और दूसरों के रहने के लिए बेहतर बनाने की दिशा में बढ़ाए गए कदम हैं।
महान अमेरिकी मुक्केबाज मोहम्मद अली से किसी ने पूछा कि हमें दूसरों की मदद क्यों करनी चाहिए? उन्होंने कहा, ‘दूसरों की मदद करना धरती पर आपके कमरे का किराया है, जो आपको देना ही चाहिए।’ जवाब लाजवाब है। मकान में रहना है तो किराया देना ही पड़ता है। हालांकि यह धरती हमारी बनायी दुनिया की तरह हवा, पानी और मिट्टी का हिसाब नहीं रखती, बावजूद आप क्या हैं? और इस धरती पर क्यों हैं? इसे जानने का रास्ता अरसे तक दूसरों से अनजान रहकर नहीं पाया जा सकता। यह बात पाप-पुण्य, प्रशंसा और धार्मिक उपदेश की नहीं, हमारे अपने अस्तित्व को बनाए रखने की शर्त है।
Some people say that health care and education should be the responsibility of the government but others think that it is the responsibility of the individuals themselves.
Health care and education are two key factors to the development and progress of a country; ongoing arguments and discussions are becoming more intense pertaining to whether the responsibility should fall to the government or individuals alone. I do not believe that it is necessary for either party to take control of all the aspects but rather both sides must have their own part on the issue.
Individuals should emphasize the need of health and education as tools to help them live well and advance in the work force. It is a person's job to take care of themselves by eating well and doing regular exercises. There are selfless folks whom are qualified to teach; these volunteers willingly go to rural areas and educate the locals. There is only so much one person can do without the support and assisstance of other people, organizations and the government.
Both sides are capable of different and contributing abilities; it takes two to tango, the government and the people. In my understanding, leaders cannot lead with no followers and followers have nothing to depend on if they have no leader. Health care and education is the responsibility of both the government and individuals.
We are a Registered Non-Government Organization (NGO) registered in India with Societies Registration Act, 1860